व्यापार
24-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सैमसंग प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा को फरवरी 2026 में गैलेक्सी अनपेक्ड इवेंट के दौरान आधिकारिक तौर पर पेश कर सकता है। मशहूर टिप्स्टर आईस यूनिवर्स के अनुसार गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा कम से कम चार रंगों में लॉन्च हो सकता है। लीक तस्वीरों में फोन की सिम ट्रे दिखाई गई है, जिससे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पर्पल कलर वेरिएंट के संकेत मिलते हैं। वहीं, एक अन्य टिप्स्टर का दावा है कि इस बार पर्पल या वायलेट कलर को सैमसंग “हीरो कलर” के तौर पर प्रमोट कर सकता है, जैसा वह हर साल अपने किसी एक खास रंग के साथ करता है। हालांकि, यही सभी कलर ऑप्शन अंतिम नहीं माने जा रहे हैं। सैमसंग अक्सर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के कुछ खास रंगों को ऑनलाइन स्टोर या चुनिंदा मार्केट्स के लिए एक्सक्लूसिव रखता है। ऐसे में लॉन्च के समय या बाद में कुछ नए और एक्सक्लूसिव कलर वेरिएंट भी सामने आ सकते हैं। इससे पहले ऑरेंज कलर को लेकर भी अटकलें थीं, लेकिन मौजूदा लीक में इसका कोई ठोस संकेत नहीं मिला है। डिजाइन की बात करें तो गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा का लुक काफी हद तक गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा जैसा ही रह सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें फ्लैट बैक पैनल और हल्के कर्व्ड एज देखने को मिलेंगे। हालांकि कैमरा डिजाइन में बदलाव संभव है। इस बार कैमरा लेंस अलग-अलग उभरे हुए न होकर एक रेज़्ड कैमरा आइलैंड में वर्टिकल लेआउट के साथ दिए जा सकते हैं, जिससे फोन का लुक ज्यादा क्लीन और प्रीमियम लगेगा। गैलेक्सी एस26 सीरीज़ में गैलेक्सी एस26, गैलेक्सी एस26प्लस और गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन्स का मास प्रोडक्शन 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। सुदामा/ईएमएस 24 जनवरी 2026