व्यापार
24-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वनप्लस कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 16 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वनप्लस 16 को लेकर लीक रिपोर्ट्स में खास तौर पर कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं। माना जा रहा है कि वनप्लस 16 कई मामलों में अपने पिछले मॉडल से काफी आगे होगा। लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 16 में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। मशहूर टिप्सटर डिजीटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि फोन में नया 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जो बेहतर जूम और लो-लाइट फोटोग्राफी में मदद करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दो 50 मेगापिक्सल सेंसर और एक मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। यह अतिरिक्त सेंसर फोटो की कलर एक्युरेसी और इमेज प्रोसेसिंग को और बेहतर बना सकता है। डिस्प्ले के मोर्चे पर भी वनप्लस 16 बड़ा बदलाव ला सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में फ्लैट डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 200एचझेड से ज्यादा रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। अगर ऐसा होता है, तो यह स्मार्टफोन बाजार में सबसे स्मूद डिस्प्ले वाले फोन्स में गिना जाएगा। बैटरी को लेकर भी लीक काफी चौंकाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वनप्लस नई ‘ग्लेशियर बेट्री’ टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसकी क्षमता करीब 9000 एमएएच हो सकती है, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक बैकअप मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 इलाइट जेन 6 चिपसेट मिलने की संभावना है, जिसे उस समय का सबसे ताकतवर प्रोसेसर माना जा रहा है। लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो वनप्लस 16 को दिसंबर 2026 या जनवरी 2027 में पेश किया जा सकता है। भारत में इसकी संभावित कीमत 75,000 से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है। सुदामा/ईएमएस 24 जनवरी 2026