- सोना 1,500 रुपए उछलकर 1.58 लाख के पार, चांदी में 9,500 रुपए की तेजी मुंबई (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों ने बीते सप्ताह मजबूत रुझान बनाए रखा। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,500 रुपए बढ़कर 1,58,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह पिछले सत्र के 1,57,200 रुपए से बढ़ोतरी है। सप्ताह के दौरान बुधवार को सोने ने 1,59,700 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ और कारोबारियों के अनुसार यह तेजी वैश्विक बाजार में मजबूत रुझानों, स्टॉकिस्टों की नई खरीदारी और निवेश मांग में इजाफे के कारण आई। सप्ताह भर में सोने की कीमतों का क्रम इस प्रकार रहा- सोमवार 1,57,000 रुपए, मंगलवार 1,57,500 रुपए, बुधवार 1,59,700 रुपए, गुरुवार 1,57,200 रुपए और शुक्रवार 1,58,700 रुपए। हाजिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,967.41 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने भी सोने की कीमतों को मजबूती दी। चांदी ने भी सप्ताह भर में जोरदार उछाल दिखाया। शुक्रवार को इसकी कीमत 3,29,500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव 3,20,000 रुपए से लगभग तीन प्रतिशत अधिक है। सप्ताह के दौरान चांदी की कीमतें सोमवार 3,18,000 रुपए, मंगलवार 3,21,000 रुपए, बुधवार 3,34,300 रुपए (सर्वकालिक उच्च), गुरुवार 3,20,000 रुपए और शुक्रवार 3,29,500 रुपए रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी ने पहली बार 99 डॉलर प्रति औंस की स्तर पार किया और कारोबार के दौरान 99.78 डॉलर के उच्चतम स्तर को छुआ। विश्लेषकों के अनुसार, सोना और चांदी की यह तेजी निवेशकों की मजबूत मांग, वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी से प्रेरित है। मार्च 2020 के बाद से सोने ने अपना सबसे मजबूत साप्ताहिक प्रदर्शन दर्ज किया है। सतीश मोरे/24जनवरी ---