- पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ स्थित ककरोला गंदा नाला में एक सप्ताह से लापता मुन्ना लाल (58) और रामवती देवी (55) के शव मिले हैं। दंपती 17 जनवरी से लापता था, जिसकी शिकायत बेटे रितेश ने दर्ज कराई थी। पुलिस को फिलहाल कोई साजिश के सुराग नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। यह द्वारका जिले में एक सप्ताह के भीतर शव मिलने की दूसरी घटना है। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका जिले के नजफगढ़ स्थित ककरोला गंदा नाला में शुक्रवार दोपहर एक सप्ताह से लापता पति-पत्नी के शव मिला है। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय मुन्ना लाल और उनकी पत्नी रामवती देवी (55) के रूप में हुई है। यह दंपती बीते 17 जनवरी से थाना बिंदापुर इलाके से लापता था, जिसकी शिकायत उनके बेटे रितेश ने पुलिस में दर्ज कराई थी शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक कैब चालक ने ककरोला गंदा नाला पिकेट पर तैनात कर्मियों को नाले में दो शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद थाना नजफगढ़ के एसआई राज कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खेर बाबा मजार के पास से शवों को बाहर निकाला। द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि मृतक मुन्ना लाल की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जब उस नंबर पर संपर्क किया गया तो उसकी पहचान रितेश के रूप में हुई, जो बरामद मोबाइल का रजिस्टर्ड मालिक है। रितेश ने बताया कि उसके माता-पिता एक सप्ताह से लापता थे। मृतक दंपती मजदूर वर्ग से थे और उनका बेटा रितेश ऑटो पार्ट्स से संबंधित मजदूरी का काम करता है। पुलिस के अनुसार शव आंशिक रूप से सड़ चुके थे और प्राथमिक जांच में शरीर पर चोट के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस इस मामले में तत्काल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या। साथ ही इस मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस दंपती के बेटे और उनके अन्य नजदीकी लोगों से गहन पूछताछ कर रही है। क्राइम टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को किसी साजिश (फाउल प्ले) का सुराग नहीं मिला है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच जारी है। शवों को आरटीआरएम अस्पताल भेज दिया गया है। जिले में एक सप्ताह के भीतर शव मिलने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 19 जनवरी को द्वारका सेक्टर-15 स्थित छठ पार्क में एक युवक का शव मिला था। उस युवक की हत्या कर शव को वहां फेंका गया था, जिसके चेहरे और गले पर नुकीले हथियार से वार के गहरे निशान थे। उस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे, जिसमें एक शख्स शव को घसीटकर पार्क में फेंकते हुए नजर आ रहा था, लेकिन अब तक पुलिस न शव की पहचान कर पाई है और न ही आरोपित तक नहीं पहुंच सकी है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/24/ जनवरी /2026