बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने पहले संबोधन में बोला तीखा हमला नई दिल्ली,(ईएमएस)। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को हुई सत्ता से बेदखली के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में अंतरिम प्रशासन पर जमकर हमला बोला। भारत में रह रही शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को “राष्ट्र की आत्मा पर दाग” बताया और मुहम्मद यूनुस को “हत्यारा फासीवादी” कहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने बांग्लादेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे प्रिय देशवासियों, आज बांग्लादेश एक गहरी खाई के किनारे खड़ा है। हमारा देश, जिसे बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में मुक्ति संग्राम से जीता गया था, अब चरमपंथी और विदेशी ताकतों के हमले से लहूलुहान हो रहा है। पूरा देश एक विशाल जेल, नरसंहार स्थल और मौत की घाटी बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 अगस्त 2024 को “सोची समझी साजिश” के तहत उन्हें जबरन हटाया गया। इसके बाद देश आतंक के युग में धकेल दिया गया, जहां लोकतंत्र निर्वासित हो गया, मानवाधिकार कुचले जा रहे हैं, प्रेस की आजादी खत्म हो गई है, महिलाओं और लड़कियों पर यौन हमले हो रहे हैं, अल्पसंख्यक उत्पीड़न का शिकार हैं और कानून-व्यवस्था ढह चुकी है। यूनुस पर निशाना साधते हुए हसीना ने उन्हें “सूदखोर, मनी लॉन्डरर, लुटेरा, भ्रष्ट और सत्ता-लोलुप देशद्रोही” बताया। उन्होंने दावा किया कि यूनुस प्रशासन देश की जमीन और संसाधनों को विदेशी हितों को बेचने की साजिश रच रही है, जिससे बहुराष्ट्रीय संघर्ष की आग भड़क सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने अवामी लीग को स्वतंत्र बांग्लादेश की सबसे पुरानी और महत्वपूर्ण पार्टी बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र, बहुलवाद और संविधान की रक्षक है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे हिम्मत न हारें और मुक्ति संग्राम की भावना से एकजुट होकर इस विदेशी कठपुतली को उखाड़ फेंकें। बता दें फरवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होना हैं। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26