पीएम मोदी के दौरे पर शहर में फ्लेक्स बोर्ड लगाने पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज तिरुवनंतपुरम,(ईएमएस)। तिरुवनंतपुरम नगर निगम ने बीजेपी पर 19.7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना पीएम मोदी के केरल दौरे के दौरान शहर में फुटपाथों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए लगाया है। बोर्ड लगाने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सचिव की शिकायत के बाद कैंटोनमेंट पुलिस ने शुक्रवार देर रात बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया। दिसंबर में हुए नगर निगम चुनाव में तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने 50 सीटें जीती थीं। इसके बाद 26 दिसंबर को बीजेपी के वीवी राजेश को यहां का मेयर बनाया गया था। एफआईआर में केरल हाईकोर्ट के कई आदेशों और स्थानीय स्वशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन का आरोप है। इसमें कहा गया कि बीजेपी जिला समिति ने पीएम मोदी के दौरे के हिस्से के रूप में फुटपाथों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए। इससे जनता को असुविधा हुई। भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी नेताओं को अवैध रूप से लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26