राज्य
24-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज विशेष न्यायालय (एसीबी), रायपुर में तीन गिरफ्तार लोकसेवकों के खिलाफ प्रथम पूरक चालान पेश किया। चालान में बताया गया है कि आरोपियों की कार्यवाही के कारण राज्य को लगभग 40 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। गिरफ्तार आरोपी हैं: दिनेश पटेल – तत्कालीन पटवारी, हल्का नं. 49, ग्राम नायकबांधा,लेखराम देवांगन – तत्कालीन पटवारी, हल्का नं. 24, ग्राम टोकरो,बसंती घृतलहरे – तत्कालीन पटवारी, ग्राम भेलवाडीह। यह कार्रवाई 29 अक्टूबर 2025 को की गई थी। मामले में एसीबी ने धारा 7 सी, 12 भ्र.नि.अ. 1988 (संशोधित 2018) और धारा 409, 467, 471, 420, 120-बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पूरक चालान में आरोपों के अनुसार, आरोपियों ने भारतमाला परियोजना के रायपुर-विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकोनॉमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पद का दुरुपयोग किया। इसमें शामिल हैं शासन द्वारा अर्जित भूमि को पुनः निजी लोगों को बेचने या गलत मुआवजा देने की कोशिश,भूमि के कृत्रिम उपखंड बनाकर अधिक मुआवजा भुगतान कराना,निजी भूमि के मुआवजे में अनुचित हस्तक्षेप आर्थिक नुकसान का विवरण: दिनेश पटेल (नायकबांधा) – 30.82 करोड़ रुपए,लेखराम देवांगन (टोकरो) – 27.16 करोड़ रुपए,बसंती घृतलहरे (भेलवाडीह) – 1.67 करोड़ रुपए एसीबी ने बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 जनवरी 2026