मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई मेयर पद के लिए आरक्षण लॉटरी की घोषणा के बाद, इस पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू में 31 जनवरी को तय की गई थी। मगर सूत्रों की मानें तो चुनाव कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है क्योंकि बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के समूहों ने अभी तक कोंकण डिवीजनल कमिश्नर के ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। कहा जा रहा है कि अब नए मेयर का चुनाव फरवरी में होगा। दरअसल मनपा चुनाव के बाद, 27 जनवरी को महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने थे। प्रशासन ने 31 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए विज्ञापन जारी करने की भी तैयारी कर ली थी। लेकिन देर रात यह घोषणा की गई कि कार्यक्रम टाल दिया गया है और रोक दिया गया है। कांग्रेस के 24, मनसे के 6 और एआईएमआईएम के 8 नगरसेवक, जो मनपा में चुने गए थे, उन्होंने कोंकण भवन में रजिस्ट्रेशन कराया और अपने सर्टिफिकेट की रसीदें भी मनपा सचिव के ऑफिस में जमा कर दीं। उद्धव ठाकरे गुट के 65 नगरसेवकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने सर्टिफिकेट की रसीदें मनपा सचिव के ऑफिस में जमा नहीं की हैं। हालांकि, बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के नगरसेवकों का रजिस्ट्रेशन अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए अधूरे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के कारण मेयर चुनाव कार्यक्रम टाल दिया गया है। दरअसल बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के बीच गठबंधन या संयुक्त समूह बनाने के बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि मेयर उनकी पार्टी का होगा, जबकि शिंदे गुट ने मेयर पद या स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के पद पर दावा किया है। हालांकि, बीजेपी इन दोनों दावों को खारिज करती है। स्वाभाविक रूप से, ऐसा लगता है कि मेयर चुनाव प्रक्रिया इन दोनों पार्टियों के बीच विवाद सुलझने और उनके संयुक्त रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ही आगे बढ़ेगी। स्वेता/संतोष झा- २४ जनवरी/२०२६/ईएमएस