राष्ट्रीय
24-Jan-2026
...


इसे छोड़ कांग्रेस के किसी भी स्टैंड का किसी भी स्टेज पर नहीं किया विरोध कोझिकोड,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह संसद में कांग्रेस के स्टैंड का किसी भी स्टेज पर विरोध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एकमात्र मुद्दा जिस पर सिद्धांत के आधार पर पब्लिक में असहमति हुई, वह ऑपरेशन सिंदूर था। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्होंने बहुत मजबूत स्टैंड लिया था, और वह उसके लिए माफी नहीं मांगेंगे। पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने खुद एक कॉलम लिखा था। उसमें कहा था कि यह बिना सजा के नहीं जा सकता, इसका जवाब देना ही होगा। थरुर ने शनिवार को कोझिकोड के केरल लिटरेचर फेस्टिवल में दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर कड़े रुख का कोई पछतावा नहीं है। भारत को विकास पर ध्यान देना चाहिए और पाकिस्तान के साथ लंबे संघर्ष में नहीं उलझना चाहिए। किसी भी कार्रवाई को आतंकवादी शिविरों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी हुई कि भारत सरकार ने वही किया, जैसा उन्होंने सुझाया था। जवाहरलाल नेहरू ने कहा था अगर भारत मर जाता है, तो कौन जीवित रहेगा? उनका कहना था कि जब देश की सुरक्षा और दुनिया में उनकी स्थिति का सवाल हो, तो भारत सबसे पहले आता है। राजनीतिक दलों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय हित में भारत को ही जीतना चाहिए। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26