लखनऊ,(ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश दिवस 2026 समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, आज मैं हर उत्तर प्रदेशवासी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। सीएम योगी ने विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प लिया है...उत्तर प्रदेश एक रूप से भारत की धड़कन है और दूसरे मायनों में भारत की आत्मा है। यह भारत की विकास का इंजन भी बनने जा रहा है।केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, आज सरदार पटेल के नाम पर सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र का शुभारंभ हुआ। इसकी डिटेल प्लानिंग की गई है... उत्तर प्रदेश का हर जिला रोजगार से युक्त हो और यूपी के युवा अपने ही प्रदेश में रोजगार प्राप्त करे, ऐसी केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा व्यवस्था होगी। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। इसके पहले उत्तरप्रदेश को कांग्रेस और सपा ने बीमारू राज्य बनाकर रखा था... 62 लाख गरीबों को घर मिला और पूरा देश जिस क्षण की राह देख रहा था, तब अयोध्या श्रीराम का मंदिर बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। आशीष दुबे / 24 जनवरी 2026