राष्ट्रीय
24-Jan-2026
...


-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिविर के अंदर और बाहर लगवाए 12 सीसीटीवी कैमरे प्रयागराज,(ईएमएस)। प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच चले रहे विवाद को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद ने शिविर के अंदर और बाहर 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। शंकराचार्य के विशेष प्रतिनिधि ने बताया कि​​ ​​​यह हमारी मजबूरी है, क्योंकि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सड़क पर बैठे हैं। प्रशासन और उसके गुंडे संत के वेश में घूम रहे हैं। उनसे शंकराचार्य की जान को खतरा है। रात में आकर वीडियो बनाते हैं। पकड़े जाने पर कहते हैं कि नोटिस देने आए हैं। अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत अभी खराब है। रात में उन्होंने दवा ली थी। शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तेज बुखार था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अविमुक्तेश्वरानंद ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को समझदार नेता बताया है। उनहोंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सीएम होना चाहिए, जो समझते हैं कि अफसरों से गलती हुई है। जो अकड़ में बैठा हो, उसे सीएम नहीं होना चाहिए। बता दें गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के चरणों में प्रणाम करता हूं और उनसे स्नान करने की प्रार्थना करता हूं। बता दें 18 जनवरी को माघ मेले में मौनी अमावस्या पर अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में स्नान करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और पैदल जाने को कहा। विरोध करने पर शिष्यों से मारपीट कर उन्हें घसीटा गया। इससे नाराज अविमुक्तेश्वरानंद शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को 48 घंटे में दो नोटिस भेजे। पहले में उनके शंकराचार्य की पदवी लिखने और दूसरे में मौनी अमावस्या को लेकर हुए बवाल पर सवाल पूछे गए। प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि क्यों न आपको हमेशा के लिए माघ मेले से बैन कर दिया जाए। अविमुक्तेश्वरानंद ने दोनों नोटिस के जवाब भेज दिए। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26 -----------------------------------