सीएम ममता बोलीं-एसआईआर की चिंता में हर रोज हो रही 3 से 4 आत्महत्याएं कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर की चिंता में हर रोज 3 से 4 लोग खुदकुशी कर रहे हैं। अब तक 110 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं। 40-45 लोग अस्पतालों में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। इतने साल बाद क्या हमें यह साबित करना पड़ेगा कि हम इस देश के नागरिक हैं? ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कार्यक्रम में ये बातें कही। मीउिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ममता ने कहा कि दिसंबर में जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 58 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 7.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.66 करोड़ मतदाताओं की नागरिकता को लेकर शक जताया गया है। उन्हें दस्तावेजों की दोबारा जांच के लिए सुनवाई का नोटिस भेजा है। सीएम ममता ने कहा कि बंगाल में एक ही उपनाम की अलग-अलग वर्तनी आम बात है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा सरनेम बनर्जी और बंदोपाध्याय दोनों तरह से लिखा जाता है, लेकिन एसआईआर कराने वालों को यह तक समझ नहीं है। ममता के मुताबिक इसी तरह की गड़बड़ियों के कारण 1.38 करोड़ लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। सीएम ममता ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग लोगों को भी एसआईआर की सुनवाई के लिए बुलाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को भी इस संबंध में नोटिस क्यों भेजा गया। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26 -----------------------------------