राष्ट्रीय
24-Jan-2026


पलाश मुच्छल के वकील ने आरोपों को झूठा बताया नई दिल्ली (ईएमएस)। सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल क्रिकेटर स्मृति मंदाना से साथ टूटे रिश्ते का बाद से सुर्खियों में हैं। दोनों को लेकर परिवार ने साफ नहीं किया ये शादी बाद में होगी या नहीं। हालांकि, तब भी ये अफवाह थी कि पलाश को शादी से पहले किसी और के साथ रंगे हाथों पकड़ गया था। अब अभिनेता-प्रोड्यूसर विद्यान माने ने पलाश पर स्मृति मंधाना को धोखा देने, शादी समारोह के दौरान रंगेहाथ पकड़े जाने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में महाराष्ट्र के सांगली में विद्यान ने शिकायत भी दर्ज करा दी है। पलाश ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पलाश के वकील श्रेयांश मिथारे ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘वह (विद्यान) दावा करता है कि उसने पैसे दिए, लेकिन कोई सबूत नहीं है कि उसने चेक से दिए या बैंक ट्रांसफर से… पलाश के दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने के सभी आरोपों का सबूत क्या है?’ इतना ही नहीं वकील ने आरोप लगाने के समय पर भी सवाल उठाकर कहा कि उनका विद्यान से कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने पूछा, ‘अगर ऐसा था वे इतने लंबे समय तक चुप क्यों रहे? शादी टूटने के बाद ही विद्यान सामने आए हैं। वकील ने बताया कि पलाश अपने कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। बता दें कि पुलिस में शिकायत के बाद विद्यान ने कहा था, ‘मैं शादी की तैयारियों में 23 नवंबर 2025 को मौजूद था। उन्हें एक दूसरी महिला के साथ बिस्तर पर रंगे हाथों पकड़ा गया। ये भयानक सीन था। फिर भारतीय महिला क्रिकेटरों ने उन्हें पीटा था। पलाश का पूरा परिवार चिंदी चोर है। मुझे लगा था कि वह शादी करके सांगली में बस जाएगा, लेकिन यह मेरे लिए पूरी तरह उल्टा पड़ गया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं पिछले महीने उनकी मां, अमिता मुच्छल से मिला था, उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज करने का बजट अब बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने मुझसे और 10 लाख रुपये निवेश करने को कहा, वरना मुझे कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा। आशीष दुबे / 24 जनवरी 2026