गरियाबंद(ईएमएस)। जिले में सुरक्षा बलों ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और CRPF जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों और गोला-बारूद के एक बड़े ‘डंप’ को बरामद किया है। इस बरामदगी में पुलिस बल से लूटी गई एक राइफल भी शामिल है। जिला पुलिस की ई-30 ऑपरेशन टीम और CRPF की संयुक्त कार्रवाई नक्सलियों के आत्मसमर्पण के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की गई। जवानों ने नक्सलियों द्वारा बताए गए गुप्त ठिकानों पर दबिश दी, जहां भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सुरक्षा बलों ने जिले के तीन संवेदनशील इलाकों—पीपरछेड़ी, कमारभौदी और मैनपुर के कुकरार जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। बरामद सामग्री में शामिल हैं: 01 लूटी गई राइफल (पूर्व में पुलिस बल से छीनी गई),01 देसी पिस्टल,12 बोर के 31 राउंड कारतूस,43 डेटोनेटर (विस्फोटक निर्माण के लिए) बड़ी संख्या में अतिरिक्त कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री। सुरक्षा बलों ने बताया कि यह बरामदगी इलाके में नक्सलियों की घातक गतिविधियों पर बड़ा झटका है और इससे भविष्य में होने वाले संभावित हमलों की योजना को नाकाम किया जा सकेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 जनवरी 2026