क्षेत्रीय
24-Jan-2026


धनबाद(ईएमएस)। 77वें गणतंत्र दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे मुख्य समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। मुख्य समारोह में परेड के प्रदर्शन में कही कोई त्रुटि न रहे इसे लेकर 20 जनवरी से ही परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को डीसी एसएसपी ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में परेड विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी, बैंड का प्रदर्शन इन सभी की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीसी आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने आज संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण भी किया एवं जो भी त्रुटि रह गई हैं, उसे दूर करने के निर्देश भी दिए। कर्मवीर सिंह/24जनवरी/26