क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


बालोद(ईएमएस)। जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र में वन भूमि पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने आज व्यापक कार्रवाई की। कक्ष क्रमांक 55 के कंजेली बिट स्थित सुकड़ीगहन गांव क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जंगल को काटकर बनाए गए खेतों के मेड़ों को जेसीबी मशीनों से तोड़ा गया। यह कार्रवाई वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में की गई। जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र 279 हेक्टेयर के एक कम्पार्टमेंट में आता है, जहां सुकड़ीगहन गांव के कुछ पारधी समुदाय के लोगों ने लंबे समय से जंगल पर कब्जा कर खेतों में तब्दील कर दिया था। इससे वन क्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंच रहा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान वन विभाग के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई। अतिक्रमण हटाने की खबर मिलते ही सुकड़ीगहन गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों से घंटों तक चर्चा की। ग्रामीणों ने कार्रवाई पर आपत्ति जताई, लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। चर्चा के बाद ग्रामीण अपने घर लौट गए और कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखने की बात कही। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 जनवरी 2026