मुंगेली(ईएमएस)। जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगद्वारी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की घर में सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आजुराम लोधी (52) पुत्र कलीराम लोधी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का अपने सगे भाई दुखितराम से जमीन विवाद चल रहा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि, हत्या के पीछे परिवार का कोई सदस्य है या बाहरी व्यक्ति, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि साक्ष्यों और संदिग्धों की पहचान के आधार पर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 जनवरी 2026