लेख
24-Jan-2026
...


नर्मदा मैया की जय, मां नर्मदा के तट पर बसा हमारा नगर नर्मदापुरम् आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। नागरिकों की मंशा अनुरूप और हमारे वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम नगर में वे सब काम संभव हो पाएं हैं जो कभी सपने हुआ करते थे। हमारी परिषद द्वारा नगर विकास को लेकर एक रणनीतिक तैयारी शुरू की गई और आज तीन साल का आंकलन करें तो हरेक वार्ड में अनेक विकास कार्य हुए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य किया है। जिनमें मुख्यमंत्री अधोसंरचना, नगरीय निकाय योजना, केंद्रीय योजना, सांसद निधि, विधायक निधि का हमारी परिषद द्वारा बेहतर उपयोग कर नागरिकों को हरसंभव सुविधा प्रदान की गई है। हमारी परिषद द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की परिकल्पना अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। नर्मदा तट पर बने यहां के घाट विश्व प्रसिद्ध हैं। यहां वर्ष भर धार्मिक पर्वो और उत्सवों पर मेलों का आयोजन होता है। यहां के प्रसिद्ध सेठानीघाट, पर्यटन घाट, विवेकानंद घाट, परमहंस घाट सहित अन्य घाटों पर शंख और घंटियों की मधुर ध्वनि गूंजने लगती हैं। जब विप्रगण सम्वेद स्वरों से त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवि नर्मदे गाते हैं तो पूरा वातावरण नर्मदामय हो जाता है। माघ शुक्ल सप्तमी को मां नर्मदा का जन्मोत्सव नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाता है यह आयोजन पूरे देश में प्रसिद्ध है। जिनका सुनियोजित तरीके से आयोजन श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसलिए यह नगर धार्मिक पर्यटन के रूप में मानस पटल पर उभर रहा है। हमारी परिषद के तीन साल बेमिसाल रहे हैं। नगर से संबंधित कई बड़ी चुनौतियां थी जिसका हमारी परिषद ने सामना किया। हमारी परिषद द्वारा जो ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं उनमें मीनाक्षी चौक का चौड़ीकरण के साथ ही मंदिर को स्थानांतरित करना था। उक्त कार्य को भी हमारी परिषद द्वारा किया गया। जिसका नतीजा है कि मीनाक्षी चौक का चौड़ीकरण और मीनाक्षी का राजराजेश्वरी का मंदिर दिव्य और भव्य रूप में नजर आने लगा है। हमारी परिषद द्वारा मां नर्मदा लोक कोरीडोर, चौक चौराहों का चौड़ीकरण, राजघाट का उन्नयन कार्य, मीनाक्षी चौक का चौड़ीकरण, नए एवं भव्य मंदिर का निर्माण, घाटों का सौंदर्गीकरण विकास, स्टेडियम निर्माण, बस स्टेंड का नवीनीकरण, भोपाल तिराहे का सौदर्गीकरण, सांस्कृतिक हाल का निर्माण, वार्डों में मंगल भवन, सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण, रैन बसेरों में समुचित व्यवस्थाएं, वार्डों में सड़कों का निर्माण, नालों का निर्माण, अतिक्रमण हटाओ मुहिम, नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वोपरि रखना आदि शामिल हैं। ये सभी कार्य बिना किसी भेदभाव के संपन्न किए जा रहे हैं। नागरिकों ने जिस मंशा से भाजपा की नगरपालिका बनाई है उसी मंशानुरूप हम कार्य कर रहे हैं। समय-समय पर नगरपालिका में बैठक लेकर पार्षदगणों के विचारों को समावेश कर नगर विकास कर रहे हैं। हमारी परिषद द्वारा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागरूता आ रही है। वार्डों के चौक चौराहों पर नगरपालिका परिषद की टीम नुक्कड़ नाटक और सोशल मीडिया के साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से स्वच्छता अभियान की अलख जगाने का कार्य कर रही है। हर वार्ड में समय पर कचरा गाड़ी पहुंच रही है। ट्रेचिंग ग्राउंड में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कचरा का पृथकीकरण किया जा रहा है, जल्द ही हम कचरे के पहाड़ से नगर को मुक्ति दिलाएंगे। आने वाले समय में हम निरंतर कार्य करते रहेंगे। हमारी मंशा है कि हम नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरें। नर्मदे हर.... (लेखिका नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम की अध्यक्ष हैं) ईएमएस/24/01/2026