क्षेत्रीय
24-Jan-2026


जुआरियों से १७ हजार से अधिक की राशि बरामद छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस कप्तान ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए है। कप्तान के निर्देश के बाद अमरवाड़ा और सिंगोड़ी चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग जुआ फड़ों पर छापामार कार्रवाई करते हुए १६ जुआरियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से १७ हजार रूपए से अधिक की राशि बरामद की गई है। मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंगे्रजी शराब दुकान के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हारजीत का दांव लगा रहे मंयक जैन, बंटी ठाकुर, संदीप वर्मा, राजकुमार वर्मा, अखिलेश नेमा, गुरूप्रसाद वर्मा, सौरभ चौरसिया, रमेश वंशकार, हीरालाल अहरवार, नितिन अहरवार और मनोज सूर्यवंशी को पकड़ा। इनके कब्जे से १५ हजार १५० रूपए जब्त कर कार्रवाई की गई है। इसी तरह सिंगोड़ी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खकरा चौरई कृषि केंद्र के पीछे जमे जुए फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग खकरा चौरई कृषि केंद्र के पीछे हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां राजा पिता प्रमोद यादव, संतकुमार वर्मा दोनो निवासी पिपरियागुमानी, सियाराम वर्मा धनौरा, प्रदीप वर्मा और गोपाल गुर्वे दोनो निवासी करबे पिपरिया को पकड़ा। इनके कब्जे से पुलिस ने २ हजार ४१० रूपए जब्त कर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026