एक बगिया मां के नाम ओर ड्रेगन फू्रट परियोजना का किया निरीक्षण छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार गत दिवस एसआरएलएम सतपुड़ा किसान उत्पादक कंपनी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कंपनी के व्यवसायिक मॉडल की समीक्षा की और समग्र प्रगति के सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने एसआरएलएम की टीम के सहयोग से छिंदवाड़ा में कार्यरत समस्त उत्पादक समूहों को सतपुड़ा उत्पादक कंपनी में जोडऩे का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि इस पहल से उत्पादक कंपनी का विस्तार करने में सहयोग होगा। सतपुड़ा मृदा लैब, सतपुड़ा श्रीअन्न खरीदी पर भी चर्चा की गई। सीईओ ने सुनारी मोहगांव में कृष्णा प्रोड्यूसर ग्रुप की दीदियों से चर्चा की गई। ड्र्रेगन फ्रूट परियोजना को देखा मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार ने जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत भाजीपानी में एक बगिया मां के नाम तहत लगाए गए आम के पौधों को देखा। इसके बाद जटामा में ड्रैगन फ्रूट परियोजना का भी निरीक्षण किया और समूह की दीदियों से चर्चा की। उन्होंने प्राकृतिक खेती करने के लिये दीदियों को प्रोत्साहित किया। ग्राम गुरैया मॉडल सीएफ की बैठक में उपस्थित होकर आरएफ, सीआईएफ, सीसीएल की राशि के संदर्भ में जानकारी ली गई एवं ग्रुप गतिविधि करने के संदर्भ में भी मार्गदर्शन उन्होंने दिया। महुआ कुकीज यूनिट का उद्घाटन डागावानी पिपरिया में महुआ कुकीज यूनिट का उद्घाअन कर उन्होंने आवश्यक मार्गदर्शन दिया। रात्रि में चौपाल लगाकर एसएचजी मेंबर एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी व समस्याओं का निराकरण किया गया । इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा स्वाति सिंह, जिला प्रबंधक कृषि संजय डेहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी माशंकर गर्ग, सुदेश भारद्वाज एवं विकासखंड की टीम उपस्थित थी। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026