क्षेत्रीय
24-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बनगांव राष्ट्र्रीय सेवा योजना इकाई ने पॉलिथीन एकत्रित कर पॉलीथिन उन्मूलन का संदेश दिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्कूल परिसर एवं मंदिर परिसर में यह कार्य किया। प्राचार्य राजेश कुमार सनोदिया के मार्गदर्शन में एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रहलाद मालवी के निर्देशन में जमोड़ी में सात दिवसीय शविर लगाया गया है। उसके के दौरान ये विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम सहयक ने भी स्वयंसेवकों की प्रशंसा की। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026