छिंदवाड़ा (ईएमएस)। श्री दुर्गा चौक सिहोरा मडक़ा में माता श्री दुर्गा जी कृपा से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन पं दीपक शास्त्री जी बनगांव जमुनिया के मुखारविंद से किया जारहा है। 27 जनवरी मंगलवार को कथा का समापन हेागा। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक और रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार केा भगवान कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन किया गया। रविवार को कंस बध, रूकमणी विवाह, 26 जनवरी दिन सोमवार को सुदामा चरित्र और पूर्णाहूती, हवन पूजन होगा। 27 जनवरी दिन मंगलवार को महाप्रसाद भण्डारे का आयोजन किया गया है। तथ्यहीन, झूठी और भ्रमक जानकारी: अल्फाज शाह इधर गोगपा नेता द्वारा प्रेस कांफ्रेस में दी जानकारी को अल्फाज खान ने तथ्यहीन बताया है। उन्होंने कहा कि उक्त जमीन किसान ने बगैर किसी दबाव और बगैर किसी प्रलोभन के स्वेच्छा से बेची है जिसकी जानकारी समस्त मीडिया बंधुओ को भी है, क्योंकि देवरावेंन भलावी के साथियो द्वारा उक्त किसान को भी ब्लैकमेल किया जा रहा था। पीडि़त किसान ने भी बीते दिनों कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भी की है। अल्फाज ने कहा कि देवरावेन भलावी और उसके साथी मोहिद उर्फ मोनू और आजाद कुरैशी भी ब्लेकमेल कर रहे हैं इसलिए मेरे द्वारा भी समस्त साक्ष्य के साथ उनकी शिकायत की गई। आरोपो के कोई भी सबूत उनके पास नही है। मुझ पर, सामीर खान पर और मेरे साथियों पर लगाए गए हैं, तमाम आरोप पूरी तरह झूठे, तथ्यहीन और भ्रामक हैं। उनके द्वारा स्वार्थ सिद्धी न होने के चलते इस मामले को धार्मिक और राजनीतिक रूप दिया जा रहा है जो कि पूरी तरह गलत है। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026