क्षेत्रीय
24-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस कॉलेज के लापता डॉक्टर विकास रंगारे दूसरे दिन शनिवार को सिवनी में देखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी, इस बीच डॉ रंगारे के पड़ोसी जिले सिवनी में देखे गए है। कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि वे अपना मोबाइल घर पर छोड़ गए थे। इसके कारण उनकी लोकेशन भी ट्रेस करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। सिवनी में उनके नजर आने के बाद सिवनी कोतवाली पुलिस को उनकी जानकारी भेजी गई है। पुलिस जल्द ही उन्हें दस्तयाब कर छिंदवाड़ा लाएगी। इधर उनकी कोई खैर-खबर नहीं मिलने से उनकी डॉ पत्नी और परिवार के लोग भी चिंतित रहे, लेकिन उनके सिवनी में नजर आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। इधर शनिवार को मेडिकल कॉलेज कैंपस में मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में पदस्थ और जनरल मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विकास रंगारे गुरूवार देर रात से अचानक अपने घर से लापता हो गए थे। सूत्रों की मानें तो गुरूवार की रात उनकी डॉक्टर पत्नी से किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ। इसके बाद से ही वे नाराज होकर घर से अचानक चले गए। शुक्रवार पूरे दिन उनकी तलाश होती रही लेकिन जब उनका पता नहीं चला तो कोतवाली में उनके गुम होने की शिकायत कराई गई थी। शिकायत के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026