छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोयलांचल के उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजोरी गुमाई में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने घटना के महज २४ घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी घटना के बाद से फरार है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर और खून अलूदा कपड़े बरामद किए है। मामले में उमरेठ थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि यहां रहने वाला घनश्याम धुर्वे गुरूवार की रात घर से सत्ता में जाने की कहकर घर से निकला था और रात भर वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन शुक्रवा की शाम ग्राम कोटवार ने सूचना दी की घनश्याम का रक्त रंजित शव गौशाला के सामने पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर संदेही आरोपी अभि कुमार बरकड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में संदेही अभि कुमार बरकड़े ने बताया कि घनश्याम ने बिजोरी गुमाई के निकेश बरकड़े की चाची के साथ गलत किया था इससे निकेश की गांव में बदनामी हो रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोपी निकेश घनश्याम को बदला लेने की फिराक में था। इसी बीच उसे पता चला कि सिद्ध बाबा के पास सत्ता कार्यक्रम में घनश्याम जाने वाला है तो निकेश ने अभि बरकड़े के साथ मिलकर घनश्याम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक अभि बरकड़े घनश्याम को लेकर गौशाला की तरफ आया इसी बीच निकेश और अभि बरकड़े ने घनश्याम के सिर में पत्थर पटक दिया और उसे नाली में डाल दिया और मौके से फरार हो गए। टीआई ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने अभि बरकड़े को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी निकेश पिता जंगली बरकड़े घटना के बाद से फरार है। ये रहे टीम में शामिल... उक्त घटना का खुलासा करने वाली टीम में टीआई के अलावा प्रआर नारायण उइके, विनय कुमार श्रीवास्तव, आर हितेन्द्र युवने, मुकेश जाट, जगदीश धुर्वे हरिश्चन्द्र यादव, अंकित लिल्हारे, प्रआर नितिन सिंह (सायवर सेल) शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026