छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा गठित योजना वारियर्स क्रिकेट टीम की नवीन जर्सी एवं आधिकारिक लोगो का अनावरण शनिवार को इनर ग्राउंड परिसर में महापौर विक्रम सिंह अहके द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विक्रम अहके ने कहा कि निगम द्वारा कर्मचारियों और युवाओं को खेलों के माध्यम से जोडऩे का यह प्रयास सराहनीय है। खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने योजना वारियर्स टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम भविष्य में भी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करता रहेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत घोंघे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में योजना वारियर्स टीम के कप्तान पारस नागवंशी सहित मनोज पवार, ऋषभ स्थापक, अनीश चांडले, नीरज डागोर, आशीष मालवीय, अश्विन जाधव, पूनम मालवीया, राजू उइके, संदीप सिंगोतिया सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026