क्षेत्रीय
24-Jan-2026


२१ हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवाएं छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम में कार्यरत स्थायी, दैनिक वेतनभोगी एवं अनुबंधित कर्मचारियों को इन दिनों नियोक्ता एवं कर्मचारी पंजीयन प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा, चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। योजना का लाभ दिलाने के लिए नगर पालिका कर्मचारी संघ ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। संघ द्वारा सौंपे गए पत्र में बताया गया है कि नगर निगम में कार्यरत वे सभी कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 21 हजार रुपये से कम है उन्हें शासन निर्देशानुसार इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया जाना अनिवार्य है। इसमें स्थायी कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी एवं अनुबंधित कर्मचारी शामिल हैं। योजना लागू होने पर नगर निगम के सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। संघ के अनुसार, इस विषय पर मेयर -इन-काउंसिल में पहले ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, जिसके बाद अब पात्र कर्मचारियों का पंजीकरण कर योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की जा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत कर्मचारियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य बीमा, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, इलाज पर होने वाले खर्च में राहत तथा सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण लाभ मिल सकेंगे। इससे विशेष रूप से दैनिक वेतनभोगी एवं अनुबंधित कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तक ऐसी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। इकाई अध्यक्ष मोहन नागदेव, जिलाध्यक्ष प्रशांत धोगे एवं प्रांतीय सचिव सुनील राजपूत ने आयुक्त से अनुरोध किया है कि पात्र कर्मचारियों का शीघ्र पंजीकरण कराकर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए, ताकि सभी योग्य कर्मचारियों और उनके परिवारों को इसका फायदा मिल सके। कर्मचारी संगठनों ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगा, जिससे हजारों कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का मजबूत कवच मिल सकेगा। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026