क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने 6 जरूरतमंद मरीजों को 2 लाख 15 हजार की आर्थिक मदद दिलाई है। सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता दी गई है। आमाझिरी निवासी पतिराम केशव मण्डरे को 40 हजार, खुट पिपरिया की आशा अंकित डेहरिया को 35 हजार, छिंदवाड़ा के सीताराम भवानी प्रसाद श्रीवास को 35 हजार, सुरलाखापा निवासी कुहू शुभम राय को 20 हजार, ग्राम सिवनी की अभिलेख कुमार साहू को 45 हजार,तुमडागढी की रीमा सपुत कामडेकर को 40 हजार की राशि दी है। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026