25-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को मुख्य टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। यह विश्व कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। आईसीसी ने यह निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के लंबे समय तक स्पष्ट रुख न अपनाने के बाद लिया। दरअसल, आईसीसी ने बांग्लादेश से यह साफ करने को कहा था कि वह भारत में मैच खेलने को तैयार है या नहीं। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश लगातार असमंजस की स्थिति में रहा और तय समय सीमा के भीतर कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। इसके बाद आईसीसी ने एसोसिएट देश स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने का आधिकारिक फैसला किया। बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। स्कॉटलैंड अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। इसके बाद 9 फरवरी को इटली से भिड़ंत होगी। 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच मुंबई में होगा। बांग्लादेश और भारत के क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद की जड़ राजनीतिक और सामाजिक हालात माने जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हिंसा और भारत में इसके खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद बीसीसीआई ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने से रोक दिया था। इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार कर दिया और आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग की। आईसीसी ने सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथ में बताते हुए यह मांग खारिज कर दी। बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा और अंततः उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। इस फैसले से बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है, जबकि स्कॉटलैंड को खुद को साबित करने का बड़ा मंच मिल गया है। डेविड/ईएमएस 25 जनवरी 2026