25-Jan-2026
...


दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश को टी20 विश्वपक से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले बांग्लादेश ने आईसीसी विश्वकप के लिए भारत जाने से इंकार कर दिया था। उसने अपने मुकाबले भारत से बाहर रखे जाने को कहा था जिससे आईसीसी ने खारिज कर दिया। वहीं जब बांग्लादेश ने आईसीसी के निर्देश मानने से इंकार कर दिया तो उसे बाहर कर दिया गया। वहीं अब ग्रुप-सी में स्कॉटलैंड शामिल की गयी है। उसके अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली को भी रखा गया है। स्कॉटलैंड के पास अब अपनी क्षमताएं साबित करने का अच्छा अवसर है। वह अपना अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज से खेलेगी। इसके बाद 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से खेलेगी। उसका ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल से होगा। आईसीसी विश्वकप 7 फरवरी से शुरु होगा। इसके पहले ही दिन पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड्स से जबकि वेस्टइंडीज का स्कॉटलैंड वह भारत का यूएसए से होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। स्कॉटलैंड को 07 फरवरी को वेस्टइंडीज, वहीं 09 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड व 17 को नेपाल से खेला जाएगा। ग्रुप मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट के सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। ईएमएस 25जनवरी 2026