- सीसीटीवी फुटेज से आरोपी छात्रा पकड़ी गई, चोरी का माल बरामद नई दिल्ली (ईएमएस)। कश्मीरी गेट मेट्रो थाना और मेट्रो स्पेशल स्टाफ की टीम ने 22 जनवरी को हुई ज्वैलरी बैग चोरी का सफलतापूर्वक समाधान किया। इस मामले में लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और ज्वैलरी सहित पूरा बैग बरामद किया गया। एफआईआर नंबर 04/2026 के तहत 303 बीएनएस के तहत चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच में चांदनी चौक और बाराखंबा मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की विस्तार से समीक्षा की गई। फुटेज में पिंक जैकेट और काली पैंट पहनी एक महिला को बैग लेकर ट्रेन में सवार होते हुए नोएडा सेक्टर-52 स्टेशन तक जाते देखा गया। जांच में आरोपी की पहचान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हीना के रूप में हुई। उसने बताया कि वह अपने चचेरे भाई की शादी के लिए मार्केट गई थी और गलती से शिकायतकर्ता का बैग अपने साथ ले गई। ज्वैलरी बैग सहित सारा सामान बरामद कर लिया गया। आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। पुलिस ने उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला सफलतापूर्वक हल किया। दिल्ली पुलिस ने टीम की तत्परता और समन्वित प्रयासों की सराहना की। सतीश मोरे/25जनवरी ---