- फिल्मों में निवेश के बदले उच्च रिटर्न का वादा किया और रकम वसूल की मुंबई (ईएमएस)। मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 13.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने एक बिजनेसमैन से फिल्मों में निवेश के बदले उच्च रिटर्न का वादा किया और रकम वसूल की, लेकिन निवेशक को पैसे वापस नहीं किए। इस मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही है। इससे पहले दिसंबर 2025 में विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामला इंदिरा आईवीएफ ग्रुप के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने दर्ज कराया था। आरोप था कि बायोपिक और चार फिल्मों में निवेश के नाम पर रकम वसूल की गई थी, लेकिन फिल्में पूरी नहीं हुईं और निवेशक का पैसा नहीं लौटा। भट्ट दंपत्ति को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा था। भट्ट दंपत्ति ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने 17 दिसंबर को जमानत अस्वीकार कर दी। दोनों अब जोधपुर हाईकोर्ट का रुख करेंगे। नए 13.5 करोड़ रुपए के मामले में ईओडब्ल्यू जांच के तहत सभी कानूनी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। सतीश मोरे/25जनवरी ---