इन्दौर (ईएमएस) गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साकेत मार्निंग वॉकर्स द्वारा रक्त दान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आए सुबह 9 बजे से साकेत क्लब में किया जा रहा है जिसमें शहर के रहवासी सपरिवार स्वेच्छा से रक्त दान करेंगे एवं उनके स्वास्थ परीक्षण हेतु विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम तैनात रहेगी। शिविर में प्रमुख रूप से कार्डिक, दंत, आंख, कैंसर, सी पी आर ट्रेनिंग आदि के विशेषज्ञ अपनी सेवाये देगे । रक्त दान हेतु एम. वाय. हास्पिटल की टीम उपलब्ध रहेगी। संस्था का यह तेरहवां शिविर है। कार्यक्रम के दौरान झंडावंदान के साथ प्रसिद्ध बांसुरी वादक बल्लू भैया राष्ट्रगान से ओतप्रोत संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। आनंद पुरोहित/ 25 जनवरी 2026