* मरीज के गले में अटका बाल और लकड़ी का तिनका कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल में भर्ती टीबी मरीज के भोजन में बाल और लकड़ी का तिनका मिलने से हड़कंप मच गया। खाना गले में अटकने से मरीज की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल हस्तक्षेप कर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार यह घटना बालको परसाभांठा निवासी मरीज के साथ घटित हुई, जो पिछले तीन वर्षों से टीबी से पीड़ित हैं। गंभीर हालत के चलते उन्हें पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती किया गया था। परिजनों के अनुसार शनिवार दोपहर अस्पताल की ओर से दिया गया भोजन खाते समय अचानक खाना उनके गले में अटक गया और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनकी पत्नी ने तुरंत खाना बाहर निकाला, जिसमें लंबे बाल और लकड़ी का तिनका पाया गया। इसके बाद मरीज को राहत मिली। उक्त घटना की जानकारी तत्काल ड्यूटी पर मौजूद नर्स और अस्पताल स्टाफ को दी गई। महिला ने बताया कि यदि समय रहते भोजन बाहर नहीं निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अन्य भर्ती मरीज के परिजन भी खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे थे। मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के संयुक्त संचालक गोपाल कंवर ने कहा हैं कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के भोजन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपी गई है, जो पिछले एक वर्ष से भोजन आपूर्ति का कार्य कर रही है। घटना के बाद ठेका कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। 25 जनवरी / मित्तल