बिलासपुर (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण का संयुक्त जिला स्तरीय सम्मेलन व्ही.बी.जी. रामजी जनजागरण अभियान को लेकर पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह में आयोजित किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस पर योजना को लेकर भ्रम फैलाने और दुश्प्रचार करने का आरोप लगाया गया। भाजपा नेताओं ने कहा कि आवश्यक संशोधनों के बाद यह योजना जनता के हित में लाई गई है। बिलासपुर संभाग के सहप्रभारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यह योजना पहले मनरेगा और उससे पहले जवाहर रोजगार योजना के नाम से थी, जिसे अब संशोधित रूप में व्ही.बी.जी. रामजी नाम दिया गया है। राम नाम से कांग्रेस को आपत्ति है, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। महासमुंद सांसद एवं जिला प्रभारी रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि नई योजना में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी, साप्ताहिक मजदूरी भुगतान और पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने बताया कि कांग्रेस के दुश्प्रचार को रोकने के लिए चरणबद्ध कार्यशालाएं होंगी। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नई योजना में मजदूरी सीधे खातों में जाएगी। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 25 जनवरी 2026