राष्ट्रीय
25-Jan-2026


लुधियाना,(ईएमएस)। समराला इलाके में शनिवार को स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र की मौत प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की चपेट में आने से हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तरणजोत सिंह नामक छात्र गले पर गहरा कट लगने के कारण लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना समराला बाईपास के गांव भरतला (या चहलां) के पास हुई। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि छात्र की मौत चाइनीज धागे के कारण हुई है, जो तेज़ और घातक था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजन ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि समराला में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, बावजूद इसके अधिकारी इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई लोग इस घातक धागे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं, लेकिन रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। हिदायत/ईएमएस 25जनवरी26