चकराता,(ईएमएस)। बर्फबारी का लुत्फ लेने देशभर से आए पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते चकराता क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। कालसी–चकराता मोटर मार्ग पर बरौरी मंदिर से लेकर चकराता बस स्टैंड तक लगभग 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे। वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। जानकारी अनुसार शनिवार और रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में पर्यटक निजी वाहनों से चकराता पहुंचे। संकरी पहाड़ी सड़कें और सीमित पार्किंग क्षमता के कारण यातायात पर दबाव अचानक बढ़ गया, जिससे कई स्थानों पर गाड़ियां पूरी तरह रुक गईं। लंबे समय तक जाम में फंसे पर्यटक मजबूरी में अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर पैदल ही बर्फबारी का आनंद लेने लगे। सड़कों के दोनों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियों और गिरती बर्फ के बीच लोग फोटो और वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। हालांकि इससे जाम और भी बढ़ गया। चकराता पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रित करने में जुट गईं। पुलिसकर्मियों ने वाहनों को एक-एक कर निकालने का प्रयास किया और पर्यटकों से धैर्य बनाए रखने तथा सड़क पर अनावश्यक रुकने से बचने की अपील की। हिदायत/ईएमएस 25जनवरी26