सरगुजा(ईएमएस)। जिले के अंबिकापुर में तेज रफ्तार वाहनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर चौक के पास आज एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया, जिसमें अनियंत्रित और तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों युवक बिलासपुर चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक हाईवा के पहिए के नीचे आ गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा युवक सड़क पर दूर जा गिरा, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी हाईवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घायल युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 जनवरी 2026