खरगोन (ईएमएस)। नर्मदा जयंती पर पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सचिन यादव ने ग्राम बामखल एवं रायपुरा के मध्य स्थित मां नर्मदा की मुख्य नहर पर विधि-विधान से पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री यादव ने पं. महेश शर्मा के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ माँ रेवा का दुग्धाभिषेक किया, चुनरी अर्पित की तथा विधिवत आरती उतारी। इस अवसर पर श्री यादव ने अपने पिता, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव को स्मरण करते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने माँ नर्मदा के जल को हर गांव और हर खेत तक पहुंचाकर हरित क्रांति के माध्यम से ग्रामीण अंचल को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवनरेखा हैं। हमारी संस्कृति, आस्था और कृषि व्यवस्था माँ नर्मदा के आशीर्वाद पर ही आधारित है। मांं नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। तटों पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनना चाहिए। ईएमएस / 25 जनवरी 2026