० प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ के साथ गांवों के उज्ज्वल भविष्य पर हुई सार्थक चर्चा ० 125 दिन रोजगार, सड़क-स्कूल-स्वास्थ्य की गारंटी: जी-राम जी से आत्मनिर्भर बनेंगे गांव: सांसद बृजमोहन रायपुर (ईएमएस)। सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 130वें एपिसोड को उपस्थित जनसमूह के साथ सुना। कार्यक्रम के पश्चात सांसद श्री अग्रवाल ने जी-राम जी (ग्रामीण आजीविका एवं रोजगार मिशन) विधेयक पर सार्थक चर्चा करते हुए सांसद बृजमोहन ने कहा कि, यह विधेयक देश के गांवों के कायाकल्प की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह योजना “विकसित ग्राम–विकसित भारत” के संकल्प को नई गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से अब गांवों में सड़क, स्कूल भवन, स्वास्थ्य केंद्र, नहर सहित सभी प्रकार के विकास कार्य किए जा सकेंगे। पहले मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की सीमा तय थी, लेकिन अब गांवों को व्यापक अधिकार मिलेंगे और ग्रामीणों को 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार प्राप्त होगा। सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि अब ग्राम पंचायतें स्वयं यह तय कर सकेंगी कि प्राथमिकता के आधार पर किन कार्यों को पहले किया जाए। इससे गांवों का तेज़ी से विकास होगा, वे आत्मनिर्भर बनेंगे और गांव से शहरों की ओर होने वाला पलायन रुकेगा। साथ ही शहरों पर बढ़ता दबाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि अब छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी ग्रामीणों को शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, गांव में ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सांसद श्री अग्रवाल ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस को राम नाम से ही नफरत रही है पहले श्रीराम, फिर रामसेतु और अब जी-राम जी विधेयक का विरोध। उन्होंने कहा कि जनता सब देख और समझ रही है तथा गांव और गरीब विरोधी मानसिकता को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि , कांग्रेस ने कार्य के बदले अनाज देने की योजना शुरू की थी, क्या अगर किसी को दवाई की जरूरत है तो वो अनाज के बदले दवाई ले सकता है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब और किसान के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है और जी-राम जी विधेयक उसी का सशक्त उदाहरण है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/25 जनवरी2026