रायपुर (ईएमएस)। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) एवं महात्मा गांधी निर्वाण दिवस (30 जनवरी 2026) को मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर इन दोनों तिथियों को नगर निगम क्षेत्र में स्थित पशु वध गृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर प्रतिबंध आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे। महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देशानुसार यदि इन पावन अवसरों पर होटलों अथवा अन्य प्रतिष्ठानों में मांस-मटन विक्रय करते पाए जाने पर सामग्री की जप्ती की जाएगी, साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार यथोचित वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/25 जनवरी2026