25-Jan-2026
...


- परिवार की इकलौती बेटी थी छात्रा, मॉल घूमकर लौटते समय हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में नई मंडी गेट के शनिवार रात सामने सहेली के साथ एक्टिवा से जा रही छात्रा को राजस्थान नंबर की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को रविवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शारदा नगर, नारियल खेड़ा में रहने वाले रंजीत यादव डीआईजी बंगला क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते हैं। उनके परिवार की इकलौती बेटी 19 वर्षीय माही यादव बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। शनिवार रात माही अपनी सहेली के साथ पीपल्स मॉल घूमने गई थी। लौटते समय नई मंडी गेट के सामने एक यात्री बस ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में माही गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसे आसपास के लोगो की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुचांयगा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करते हुए टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया है। मृतका छात्रा के परिवार वालो का आरोप है की टक्कर मारने वाली बस अवैध रूप से चलाई जा रही थी। बस राजस्थान में रजिस्टर्ड है, और सिरोंज-भोपाल मार्ग पर संचालित की जा रही थी। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 25 जनवरी