-थाना परिसर में डांस वीडियो पड़ा भारी, एसपी ने बैठाई जांच पलामू/हुसैनाबाद (ईएमएस)। झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना प्रभारी को पत्नी की रीलबाजी भारी पड़ गई। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर थाना परिसर में पत्नी के साथ डांस करते हुए बनाई गई एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला जैसे ही पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा, एसपी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए थाना प्रभारी की जमकर क्लास लगाई और पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार, हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने गणतंत्र दिवस के दिन थाना परिसर में अपनी पत्नी के साथ फिल्मी गानों पर डांस किया, जिसका वीडियो बनाया गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, जिसके बाद तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में थाना परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह का आचरण सामने आने पर सवाल खड़े होने लगे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि को ठेस पहुंचने की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि थाना परिसर कोई निजी स्थान नहीं है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा एक अनुशासित कार्यालय होता है। ऐसे में वर्दीधारी अधिकारी द्वारा वहां इस तरह का वीडियो बनाना और उसका प्रसार होना विभागीय नियमों का उल्लंघन है। मामले की जानकारी मिलते ही पलामू के पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही, पूरे घटनाक्रम की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, जांच में दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।