क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


- सख्त लहजा : काम में देरी और सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं; पेयजल संकट पर बोले सिंघल- अंतिम घर तक पहुँचे पानी :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने आज सुबह तड़के मोर्चा संभाला। जब शहर जाग ही रहा था, सुबह 6:30 बजे आयुक्त भागीरथपुरा की गलियों में विकास कार्यों का ऑन-स्पॉट रिपोर्ट कार्ड देख रहे थे। निरीक्षण का मुख्य केंद्र नर्मदा जल प्रदाय योजना और ड्रेनेज लाइन निर्माण रहे, जहाँ उन्होंने गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर अधिकारियों की क्लास ली। - ग्राउंड रिपोर्ट : रहवासियों के बीच पहुँचे आयुक्त निरीक्षण के दौरान आयुक्त सिंघल ने औपचारिकताएं छोड़ सीधे रहवासियों के दरवाजे पर दस्तक दी। उन्होंने लोगों से पूछा- पानी मिल रहा है या नहीं? जनसंवाद के दौरान सामने आई समस्याओं पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थायी पाइपलाइन बिछने तक एक भी दिन टैंकर सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। - सुरक्षा मानकों पर अल्टीमेटम निर्माणाधीन ड्रेनेज लाइनों के पास असुरक्षित स्थितियों को देख आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कार्यपालन यंत्री अश्विन जनवदे को दो टूक कहा कि कार्यस्थल पर मलबे का ढेर और बिना बैरिकेडिंग के गड्ढे किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं। उन्होंने मलबे के त्वरित निष्पादन और सुरक्षा घेरा अनिवार्य करने के निर्देश दिए। - संगम नगर : जर्जर टंकी हटी, अब होगा भूमि का कायाकल्प दौरे के अगले पड़ाव में आयुक्त संगम नगर (जोन-4) पहुँचे। यहाँ हाल ही में हटाई गई पुरानी पानी की टंकी के स्थल का बारीकी से मुआयना किया गया। आयुक्त ने न केवल मलबा हटाने के निर्देश दिए, बल्कि इस बेशकीमती रिक्त भूमि के जनोपयोगी और वैज्ञानिक सदुपयोग हेतु एक प्रभावी ब्लूप्रिंट तैयार करने को कहा। इस प्रातःकालीन दौरे में अपर आयुक्त आशीष पाठक, लक्ष्मीकांत वाजपेई, झोनल अधिकारी आनंद रैदास सहित निगम की तकनीकी टीम तैनात रही। प्रकाश/29 जनवरी 2026