इंदौर (ईएमएस)। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत हाल ही में विद्युतीकृत क्षेत्रों के निवासी वनवासी परिवार नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर इंदौर लौटे। इन परिवारों ने मंगलवार शाम मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट कर अपने ऐतिहासिक प्रवास के अनुभव साझा किए। चर्चा के दौरान वनवासी सदस्यों ने भावुक होकर बताया कि यह उनके जीवन का पहला अवसर था जब उन्होंने हवाई यात्रा की और दिल्ली मेट्रो के सफर के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण किया। उन्होंने राजपथ पर मध्य प्रदेश की गौरव देवी अहिल्या बाई होलकर की झांकी को प्रत्यक्ष देखने पर गर्व व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने इन परिवारों से विद्युतीकरण से पूर्व की चुनौतियों और अब स्थाई बिजली आने के बाद उनके जीवन व बच्चों की शिक्षा में आ रहे सकारात्मक बदलावों की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान और मुख्य अभियंता एसएल करवाडिया भी मौजूद रहे। वनवासी परिवारों ने दूरस्थ क्षेत्रों को बिजली से रोशन करने और उन्हें दिल्ली यात्रा का दुर्लभ अवसर प्रदान करने के लिए शासन व विद्युत कंपनी का आभार व्यक्त किया।