- वन विभाग के फील्ड स्टाफ को मिले 174 बाइक, 6 बोलेरो कैम्पर और 3 रेस्क्यू वाहन जूनागढ़ (ईएमएस)| वन संपदा और वन्य जीव सृष्टि के मामले में समृद्ध गुजरात में वन्य प्राणी संरक्षण, संवर्धन, रेस्क्यू और पुनर्वास जैसे विभिन्न कार्यों के लिए फील्ड में कार्यरत वन कर्मियों को निश्चित प्रकार की विशेष सुविधाओं से सुसज्जित वाहन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार सुबह सासण गिर में ऐसे 183 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन विभाग ने विभिन्न प्रोजेक्ट के अंतर्गत फॉरेस्ट फील्ड स्टाफ की पेट्रोलिंग, प्रोटेक्शन और रेस्क्यू जैसे कार्यों के लिए 174 फील्ड बाइक, 6 बोलेरो कैम्पर और 3 मॉडिफाइड रेस्क्यू वाहन उपलब्ध कराए हैं। इन वाहनों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री सवेरे शेर दर्शन के लिए गए। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गिर के जंगल में शीत ऋतु की ठंडक के साथ प्रकृति के खुशनुमा सान्निध्य में की और शेर दर्शन की रोमांचक अनुभूति की। मुख्यमंत्री द्वारा विशेष सुविधाओं से लैस इन वाहनों को संबंधित वन कर्मियों को आवंटित करने के लिए हरी झंडी दिखाने के अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. विनोद राव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. जयपाल सिंह और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर का भी दौरा किया। ये नए वाहन गिर, बृहद गिर और समूचे लायन लैंडस्केप सहित राज्य के अन्य वन क्षेत्रों के वन कर्मियों के लिए और भी कुशलतापूर्वक कार्य करने के साथ-साथ रेस्क्यू के कार्य में भी उपयोगी सिद्ध होंगे। सतीश/29 जनवरी