नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली आबकारी विभाग ने फरवरी और मार्च 2026 के लिए ड्राई डे की घोषणा की है। महाशिवरात्रि (15 फरवरी), राम नवमी (16 मार्च), ईद-उल-फितर (21 मार्च) और महावीर जयंती (31 मार्च) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब पार्टी की योजना बनाने वालों को इन तारीखों का ध्यान रखना होगा। हालांकि, लाइसेंस प्राप्त होटलों में रूम सर्विस पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। वहीं, अगर आप भी अगले दो महीनों के भीतर शराब पार्टी की योजना बना रहे हैं तो इन तारीखों का ध्यान रखें, नहीं तो आपकी पार्टी में खलल पड़ सकता है। इसलिए शराब पार्टी के शौकीनों को इन चार तारीखों के अलावा ही अपनी पार्टी की प्लानिंग करनी चाहिए। ताकि कोई परेशानी न हो।