- युवक ने इलाज के दौरान दम तोडा - शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगने पर 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करण के रूप में हुई है। वह जेजे बंधु कैंप की झुग्गियों में परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात साढ़े 11 बजे की है। उस समय पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सूचना मिली कि जेजे बंधु कैंप की झुग्गियों में एक युवक को चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा चुके थे। इसी दौरान अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि गंभीर हालत में लाए गए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां मृतक की पहचान करण के रूप में हुई। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की गर्दन पर चाकू से गहरा वार किया गया था, जो जानलेवा साबित हुआ।