29-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। लगभग 40 ट्रेनें दो घंटे से अधिक विलंब से चल रही हैं। नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो और नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर जैसी प्रमुख ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे दिल्ली पहुंचने और यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 5:25 घंटे, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष पांच घंटे, नई दिल्ली-सोगरिया (कोटा) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3:35 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 1:57 घंटे के विलंब से रवाना होगी। वहीं, रेवाड़ी-पुरानी दिल्ली डीईएमयू व बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू दो घंटे, पानीपत-गाजियाबाद एमईएमयू डेढ़ घंटे, पानीपत-पुरानी दिल्ली ईएमयू व जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर सवा एक घंटे की देरी से चल रही हैं। सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू, दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष ईएमयू, जींद-नई दिल्ली ईएमयू एक घंटे, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू 45 मिनट और रेवाड़ी-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, शामली-पुरानी दिल्ली डीईएमयू, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, पलवल-गाजियाबाद ईएमयू सहित कई अन्य ट्रेनें आधे घंटे के विलंब से चल रही हैं।