29-Jan-2026
...


जूनागढ़ (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज तड़के सासण गिर में जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया। सफारी के दौरान उन्होंने गिर के जंगलों में निर्भय रूप से विचरण कर रहे शेरों के दर्शन किए। प्राकृतिक वातावरण में शेरों सहित अन्य वन्यजीवों को देखकर मुख्यमंत्री अत्यंत प्रसन्न नजर आए। मुख्यमंत्री ने गिर सफारी के अंतर्गत केरांभा थाना क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर शेरों को करीब से देखा। गिर और पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र में वर्ष 2025 की जनगणना के अनुसार कुल 891 शेर विचरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वन्यजीव संरक्षण, विशेषकर शेरों की सुरक्षा के लिए “प्रोजेक्ट लॉयन” को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। यह बहुआयामी संरक्षण व्यवस्था शेरों के संरक्षण को मजबूती प्रदान कर रही है। वर्तमान में गिर सफारी पार्क और उससे जुड़े क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए जंगल भ्रमण और वन्यजीव दर्शन के कुल 13 मार्ग संचालित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर हुई यात्रा के बाद से गिर में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। मुख्यमंत्री को सासण के उप वन संरक्षक प्रशांत तोमर ने वन विभाग द्वारा शेरों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री की गिर यात्रा के दौरान वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।