क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


-कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उईके संत समागम में शामिल नैनपुर (ईएमएस) । हमारा मानना है कि हिंदू सब समाज एक होकर एकता के साथ रहे यदि हम एक रहेंगे तो हमारी ताकत सबसे ज्यादा रहेगी और हम सनातनी राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर होगे हिंदू सम्मेलन का मकसद यही है कि सर्व हिंदू समाज एक मंच एक झंडे एक बैनर के तले एकत्र हो, क्योंकि जब तक हिंदू बिखरा रहेगा तब तक हिंदू के ऊपर अत्याचार अनाचार होते रहेगा और हिंदू समाज को संघर्ष से अपना जीवन जीना पड़ेगा ऐसे विचार व्यक्त किए नैनपुर हिंदू सम्मेलन में पधारे संतों ने, आपने कहा कि योगी आदित्यनाथ सही कहते हैं कि बाटेंगे तो काटेंगे जिसका सीधा सब अभिप्राय है कि हमें एक रहना है यदि हम बट जाएंगे विभिन्न समूह टुकड़ों में अलग-अलग रहेंगे तो हमारे ऊपर कोई भी साक्सत कर सकता है यह गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र दामोदर मोदी हिंदू संस्कारों से पहले बड़े हैं और हम सामाजिक अवसरों में धार्मिक का आयोजनों में देखते हैं कि उन्होंने हिंदू धर्म को प्रधानता दी है वास्तव में हिंदू धर्म बहुत पुराना है और हिंदू संस्कृति हिंदू धर्म समाज में न्याय ज्ञान शिक्षा के लिए हम सबको एकजुट कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है! वहीं मोहन सरकार की केबिनेट मंत्री सम्पतियाँ उएके ने अपनी बात रखते हुए कहा की जरूरी है की हमारी सामाजिक एकता के साथ ही हऱ समाज मै आपस मै बधुत्व भाव होना चाहिए जो एक दुसरे के प्रति समर्पित भाव से सहयोग करना ओर आपस में हऱ समस्याओ का समाधान कर सके, आपने कहा की यहाँ उपस्थित संतो के सामने मै अल्प ज्ञानी हूँ, पर इतना जरूर कह सकती हूँ कि अगर हम एक रहे तो सेफ है वरना बाहर वाला अकरनता हमें फिर गुलाम बना देगा, हम आपस में जाति मै ना बटे, हम जाति का सार हिन्दू है ओर सभी इस सनातनी हिन्दू मै समर्पित है, हम सनातन को एक कर हिन्दू राष्ट्र कि ओर अग्रसर हो, अंत मै आपने कहा मजहब नहीं सिखाता आपस मै बेर करना, हिंदू है हम ये हिंदुस्ता हमारा! कार्यक्रम मै संतो के द्वारा गीतों को गया गया! विमलेश सोनी/29जनवरी2026